पटना, जुलाई 4 -- मतदाता पुनरीक्षण कार्य में समय पर डयूटी नहीं आने और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने दनियावां के एक पंचायत शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में जो कर्मी लापरवाही कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा भेजें। दनियावां प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय नीमी मुसहरी में तैनात पंचायत शिक्षक अमित कुमार की ड्यूटी मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाया गया है। ऐसी शिकायत थी कि वे समय पर संबंधित कार्य क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं। संबंधित वरीय अधिकारी ने इसकी सूचना डीएम को दी। अधिकारी की अनुशंसा पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ प्र...