बांका, जुलाई 11 -- चान्दन (बांका)। । निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी कटसकरा पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय ताराकुरा में पदस्थापित शिक्षक सह बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) मदनानंद पाण्डेय के खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह कार्रवाई चान्दन बीडीओ सह 163 बेलहर विधानसभा के निबंधन पदाधिकारी अजेश कुमार द्वारा बेलहर थाना में कराई गई। बीडीओ ने बताया कि उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार बीएलओ को समय पर आवश्यक निर्वाचन कार्य पूरा करना था। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चान्दन और बीएलओ पर्यवेक्षक सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया ने कई बार उन्हें फोन के माध्यम से जानकारी दी। बावजूद इसके, बीएलओ द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किया गया। बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग ...