उन्नाव, नवम्बर 23 -- उन्नाव। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एअआईआर) में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले में रूककर निर्वाचन कार्य करने के निर्देश दिए गए है। बेसिक शिक्षा विभाग से निर्वाचन कार्यों में जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारी और कर्मचारियों को रूकने के लिए बीएसए शैलेश कुमार पांडेय निर्देश जारी किए है। सभी विधानसभाओं में गणना प्रपत्रों के वितरण के बाद उन्हें एकत्र करके डिजिटिलाईजेशन की कार्यवाही 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक करनी है। इस अवधि के दौरान निर्वाचन कार्यों में लगे अधिकारी, कर्मचारी (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ सुपरवाईजर, बीएलओ) को जनपद को छोड़कर नहीं जाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अवकाश के दिनों में भी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहने की जानकारी दी। संबधित अधिकारी, कर्मचारियों को अवकाश क...