दरभंगा, अक्टूबर 25 -- लहेरियासराय/जाले, हिटी। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में निर्वाचन कार्यों के सुचारु संचालन के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, कर्मियों के प्रशिक्षण, परिवहन व्यवस्था, संचार व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन तथा दिव्यांगजन एवं वर...