मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता नगर भवन में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने मुजफ्फरपुर विस चुनाव के कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नगर आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव को सफल बनाने में हर कर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसमें मुजफ्फरपुर टीम ने अनुशासन, समन्वय और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मौके पर सीनियर एडीएम विकास कुमार, मुशहरी सीओ महेंद्र शुक्ला, उप नगर आयुक्त अमित कुमार व अन्य अधिकारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...