आजमगढ़, नवम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 के कार्य से 15 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उनके खिलाफ निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 में संबंधित थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इसी के साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3869 बूथों के सापेक्ष 3869 बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए ड्यूटी लगायी गयी है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 के आधार पर बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य कराया जा र...