सुपौल, अक्टूबर 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर जिला परिवहन कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नामित कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए। इसका उद्देश्य निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के सुगमता पूर्वक परिचालन, वाहन प्रबंधन, फ्यूल आपूर्ति, वाहन पहचान, टैगिंग एवं निगरानी से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी देना था। जिला परिवहन पदाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को यह बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अतः प्रत्येक कार्यपालक सहायक को अपने प्रखंड स्तर पर वाहन आवंटन, चालक विवरण, फ्यूल कूपन निर्गमन तथा निगरानी से संबंधित दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...