देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण-2025 एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें डीएम दिव्या मित्तल ने नामावली पुनरीक्षण से जुड़े सभी चरणों की प्रगति पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्धारित समय के अनुसार व गुणवत्ता के साथ सभी कार्यवाही पूरी करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के मामलों का बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन कराकर एसडीएम स्तर से विलोपन कार्रवाई की जाएगी। ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से प्राप्त डाटा का अनुमोदन शीघ्र पूरा किया जाए। बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई गई पांडुलिपियों- जिसमें परिवर्धन, संशोधन और अपमार्जन से संबंधित...