भदोही, जनवरी 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। निर्वाचन कार्य में किसी स्तर से लापरवाही न बरती जाए। बीएलओ और सुपरवाइजर एसआईआर को लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में अंकित किया जाए। इसमें किसी स्तर से मनमानी करने वालों पर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान एसडीएम ज्ञानपुर भान सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। बीएलओ मतदेय स्थलों पर निरंतर बने रहें। जो युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। वहीं, मतदेय स्थलों पर नियमित रूप से जांच कर बूथ पर क्या कमियां है, इसकी भी रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित की जाए। लोकतंत्र की मजबूती को निर्वाचन कितना जरूरी है, यह हर वोटर को समझना होगा। साथ ही एसआईआर को लेकर निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य को लेकर हमेशा ग...