गंगापार, नवम्बर 18 -- कोरांव/गिरगोंठा, हिन्दुस्तान संवाद तहसील क्षेत्र के संसारपुर गांव में तैनात लेखपाल विशाल सिंह पटेल को निर्वाचन सूची कार्य संपादन के लिए बूथ संख्या 342 व 343 का सुपरवाइजर बनाया गया। आरोप है कि लेखपाल द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने से आवंटित बूथों पर फार्म डिजिटाइज्ड शून्य पाया गया। मामले में जिम्मेदारों द्वारा बात किए जाने पर क्षेत्र में न रहते हुए भी अधिकारी को गुमराह किया गया। मामले से क्षुब्ध एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने लेखपाल विशाल सिंह पटेल को निलंबित कर दिया और राजस्व निरीक्षक कार्यालय कोरांव से संबद्ध कर दिया। इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जोरों पर चल रहा है जहां पर क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्रों के बीएलओ को गणना पत्रक सौंप उसे पूरित करते हुए डिजिटाइज्ड किया जा रहा है। बीएलओ के...