जमुई, नवम्बर 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि विधानसभा निर्वाचन कार्य में अधिगृहित सभी वाहनों का लॉग बुक प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश बीडीओ मनीष कुमार ने दिया है। लॉग बुक जमा करने के बाद अधिग्रहित अवधि के लिए वाहन मालिकों के भुगतान की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। बीडीओ मनीष कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबंधित वाहन मालिक, वाहन चालक, सेक्टर पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इन सभी को अपने-अपने अधीन रखे गए वाहनों का लॉग बुक हर हाल में 20 नवंबर तक प्रखंड कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। बीडीओ ने बताया कि लॉग बुक के आधार पर अधिग्रहित अवधि की गणना कर वाहन मालिकों को राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही लॉग बुक जमा हो जाएंगे, अधिग्रहण की अवधि का भुगतान सुनिश्चित करने के ल...