भदोही, सितम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। तहसील सभागार ज्ञानपुर में सोमवार को बीएलओ और सुपरवाइजरों संग बैठक एसडीएम भान सिंह और तहसीलदार अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ली। इसमें निर्वाचन कार्य को गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश बीएलओ को दिए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक-युवतियों का नाम वोटल लिस्ट में शामिल कराने का काम बीएलओ करें। स्थानीय स्तर से सर्वे कर जो लोग लंबे समय से बाहर रह रहे हैं, या जिनका निधन हो चुका है, उनका नाम काटा जाए। निर्वाचन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि है तो बीएलओ उसे संबंधित फार्म भरवाते हुए सुधार लाने का काम कराएं। स्थानीय स्तर से बीएलओ नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में जरूर शामिल कराएं। निर्वाचन कार्य में किसी स्तर से लापरवाही नहीं...