बक्सर, अक्टूबर 9 -- पेज चार के लिए ---- बक्सर, हिप्र। विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 अक्टूबर यानी कल से 18 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल और बक्सर स्थित एमपी हाई स्कूल और नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिनियुक्ति कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिन कर्मियों द्वारा किसी कारणवश प्रथम दिवस पर पोस्टल बैलेट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। वे 12 अक्टूबर को पोस्टल बैलेट का उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने वाले सभी कर्मियों को अपने साथ परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र लाना होगा। ताकि सत्यापन के बाद उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जा सके। ...