अररिया, अक्टूबर 13 -- निर्वाचन के वरीय प्रभारी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में रविवार को निर्वाचन के वरीय प्रभारी प्रभारी अजय ठाकुर ने केन्द्र, स्ट्रांग रूम और पोलिंग पार्टी सह ईवीएम डिस्पैच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, ईवीएम कोषांग प्रभारी, वाहन कोषांग प्रभारी और कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर अधिकारी श्री ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि टेंट-पंडाल, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, पार्किंग स्थल और प्रकाश व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को समय पर पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सभी प्रभारी पदाधिकारी और नोडल...