किशनगंज, अक्टूबर 27 -- ठाकुरगंज। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचनों की तैयारियों की समीक्षा हेतु रविवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त,प्रदीप कुमार झा किशनगंज ने की। बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 मंगलेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली तथा अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार ठाकुरगंज उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की गई। उन्होंने मतदान केंद्रों में आवश्यक सुनिश्चित बुनियादी सुविधा की उपलब्धता, मतदान केंद्रों के भीतर मतदान कर्मियों के बैठने की उचित व्यवस्था तथा वेब कास्टिंग हेतु कैमरे के अधिष्ठापन की तैयारी की स्थिति की जानकारी ली। निर्वाची पदा...