मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जनपद स्तर पर जिला कॉन्टेक्ट सेंटर संचालित किया जा रहा है। यह जिला कॉन्टैक्ट सेंटर 4 नवंबर से 7 फरवरी 2026 तक के लिए 24x7 जिला निर्वाचन कार्यालय, नवीन तहसील भवन के निकट हिमगिरी रोड मुरादाबाद में स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 0591-2970080 है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत उपरोक्त दूरभाष नंबर पर कॉल करके दी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...