सहरसा, सितम्बर 20 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया। कार्मिक कोषांग की समीक्षा में बताया गया कि निर्वाचन हेतु आवश्यक कर्मियों का आकलन कार्य पूर्ण हो चुका है। वाहन कोषांग की ओर से निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों तक पहुंचने हेतु रूट प्लान के अनुसार वाहन संख्या व प्रकार का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। सीएपीएफ कोषांग की स...