जहानाबाद, सितम्बर 19 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल एवं पारदर्शी संचालन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के तहत वीएसटी, वीवीटी, एटी, एईओ, एफएस, ओए, एसएसटी टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा की गई। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आचार संहिता एवं व्यय लेखा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी टीमों को उनके अपने कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही निर्वाचन के समय निर्धारित नियमों एवं निर्देशों का विशेष...