मुरादाबाद, जुलाई 8 -- अगले साल होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। मुख्यालय से मतदाता पुनरीक्षण सामग्री भेज दी है। जिसे बूथ लेवल के अफसरों को दिया जाएगा। साल 2021 के चुनाव में जनपद के कुल 875 मतदेय स्थलों को आधार मानकर बीएलओ तैनात किए गए थे। पंचायत निर्वाचन विभाग के एडीओ बाल किशन ने बताया कि हर मतदेय स्थल की जिम्मेदारी बीएलओ की है। खंड विकास अधिकारी और शिक्षा विभाग की ओर से बीएलओ की सूची उपलब्ध कराई जानी है। उसके बाद निर्वाचन के पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा होगा। इस दौरान 18 साल की उम्र के युवक युवती को मतदाता बनाया जाएगा। जबकि, शादी होने वाली महिला का नाम विलोपित किया जाएगा। मृतक लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...