जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डिस्पैच सेंटर, गांधी मैदान के प्रांगण में सभी मतदान कर्मियों का मिलान एवं ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता को और प्रभावशाली बनाने के लिए चारों ओर मतदाता सेल्फी प्वाइंट लगाए गए थे। इन सेल्फी प्वाइंट्स पर मतदान कर्मियों ने उत्साहपूर्वक अपनी सेल्फी लेकर यह संदेश दिया कि हम लोकतंत्र के प्रहरी है, हम मतदान कर्मी हैं। लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हम अपना योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने स्वयं भी सेल्फी प्वाइंट पर जाकर अपनी सेल्फी ली और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सशक्त नींव प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

हिंद...