लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ। शिक्षक संगठन ने मतदाता सूचियों के सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग उठाई है। साथ ही बीएलओ के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक (जूनियर हाईस्कूल) शिक्षक संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन दिया है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल का कहना है कि एसआईआर के काम को लेकर बीएलओ तनाव में हैं। अधिकारी इन्हें काम को लेकर दबाव बना रहे हैं। बीएलओ रविवार समेत अवकाश के दिनों में काम कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से एसआईआर की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...