पटना, अगस्त 7 -- दो मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर फिर प्रश्न खड़ा किया है। इंडिया गठबंधन की बैठक में दिल्ली रवाना होने से पहले गुरुवार को उन्होंने पटना में कहा कि नोटिस निर्वाचन आयोग से नहीं मिला है। पटना जिला निर्वाचन निबंधक कार्यालय से पत्र आया है। उसका उत्तर अवश्य दिया जाएगा। यह हास्यापद है कि आयोग खुद गलती करता है और लोगों से स्पष्टीकरण मांग रहा है। उन्होंने कहा कि दो ईपिक तो निर्वाचन आयोग ने जारी किया, जबकि मैंने तो हर बार एक ही जगह मतदान किया है। गलती तो आयोग की है। फिर भी उनको उचित जवाब दिया जाएगा, जिसका उत्तर आयोग के पास भी नहीं होगा। मतदाता सूची के प्रारूप में कई जगह एक ही पते पर सौ से भी ज्यादा वोट हैं। कई जगह मृत लोगों के नाम भी हैं। जो पलायन भी नहीं किए हैं, उनका भी नाम काट दिया ...