अररिया, अगस्त 4 -- अररिया, संवाददाता। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित प्रारूप सूची और चल रहे दावा आपत्ति की प्रक्रिया के दौरान रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल रोल आब्जर्वर और आईएएस अधिकारी भरत खेड़ा ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। परमान सभागार में हुई बैठक में डीएम अनिल कुमार भी उपस्थित थे। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर ने निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी राजनैतिक दलों से गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव भी प्राप्त किया गया। बताया गया कि कुल मिलाकर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विशेष गहन पुनरीक्षण को अबतक की गतिविधियों पर सामान्य तौर पर संतोष व्यक्त कि...