पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पात्रा ने आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त ईवीएम एवं वीवीपैट का एफएलसी तथा भंडारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम स्तरीय जांच के लिए के लिए दो मई से 21 मई तक की तिथि निर्धारित है। एफएलसी कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 14 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा कार्य को संपादित किया जा रहा है। यह कार्य लगातार सामान्य दिनों की तरह अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09.00 बजे पूर्वाह्न से 07.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा। पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल बीयू 4870, सीयू 3699 एवं वीवीपेट 4068 का प्रथम स्तरीय जांच किया जाना है। प्रथम स्तरीय जांच का सभी कार्य ...