देहरादून, जुलाई 9 -- देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में लगातार सरकार की मनमानी और तानाशाही के विषय संज्ञान में आ रहे है। इसी क्रम में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के सचिव की ओर से जारी पत्र दर्शाता है कि किस स्तर पर सरकार सरकारी मशीनरी एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। बुधवार को मीडिया को जारी बयान में आर्य ने कहा कि अब नगर निकाय में मतदान कर चुके लोगों को पंचायत चुनावों में चुनाव लड़ने का अधिकार, उत्तरखंड निर्वाचन आयोग के सचिव की ओर से दे दिया गया है, जो कि उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम 2016 और उत्तराखंड पंचायत राज संशोधन अधिनियम 2019 का खुला उलंघन है। आखिर उन्होंने यह सब किसके कहने पर किया, यह सवाल प्रदेश की जनता जानना चाहती है। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय के वोटर रहे मतदाताओं के पंचायतों में च...