प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- प्रतापगढ़। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के तीन विकास खंड के बीडीओ को हटाकर दूसरे विकास खंड में तैनाती दी गई है। डीडीओ केएन पांडेय ने बताया कि विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम में तैनात रहे बीडीओ राजीव पांडेय को मंगरौरा विकास खंड में तैनाती दी गई है। आसपुर देवसरा के बीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह को विकास खंड गौरा के बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह मंगरौरा में तैनात रहे बीडीओ सुरेन्द्र बहादुर सिंह को हटाकर विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम में तैनाती दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...