नवादा, सितम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुकूल अनुपालन करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। तीन दिनों तक (21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक) पुलिस लाइन समेत विभिन्न थानों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनरों ने पुलिस आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने व आमलोगों से कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान आदर्श आचार संहिता में उल्लेखित विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को भी प्रशिक्षण के दौरान रे...