हाजीपुर, अगस्त 3 -- हाजीपुर। निज संवाददाता निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन के उपरांत बिहर के अलग-अलग जिलों का फीड बैक लेने और परीक्षण के लिए निकलीं स्पेशल रोल आब्जर्वर एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी आराधना पटनायक वैशाली पहुंचीं। जिले के अधिकारियों से बातचीत कर विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद औपबंधिक मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के संबधन में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलकर फीडबैक लिया। वैशाली भ्रमण के दौरान ही शनिवार की शाम स्पेशल आब्जर्वर समाहरणालय पहुंचीं। वहां जिले के सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य और मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर बातचीत की। राजनीतिक दलों के अलग-अलग प्रतिनिधियों से पूरी प्रक्रिया पर फीड बैक लिया। ...