महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने ग्राम पंचायत बरहवां चन्दन चाफी स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन व समीक्षा की। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया गया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान समय में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसमें बीएलओ द्वारा आपके घर घर जाकर फार्म दिया जा रहा है, जिसे भरकर बीएलओ के पास ही जमा करना है। इस कार्य में सबका सहयोग जरूरी है। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य शुद्ध और पारदर्शी वोटर लिस्ट तैयार करना है, जो बिना मतदाताओं के सहयोग के संभव नहीं है। उन्होंने खेतो में पराली जलाने की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि खेतों में पराली जलाने पर 50 हजार का जुर्माना हो रहा है तथा अन्य कार्यवाही ...