नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि नागरिकों को सिर्फ उन्हीं निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराना चाहिए, जहां के वे सामान्य निवासी हैं, न कि उस स्थान पर जहां उनका अपना घर है। ज्ञानेश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया, जब बिहार में चुनाव मशीनरी राज्य की मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) कर रही है, जहां अगले कुछ माह के भीतर चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग की देखरेख में बिहार में हो रही एसआईआर अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य ऐसे उन लोगों की पहचान करना है, जिन्होंने जानबूझकर या अनजाने में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदाता कार्ड अपने पास रख लिए हैं। ज्ञानेश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार आप (पात्र नागरिक...