रुडकी, फरवरी 17 -- किसान सेवा सहकारी समिति झबरेड़ा में डायरेक्टर पद पर चुनाव के लिए तैनात निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप था कि दोनों आरोपियों ने निर्वाचन अधिकारी के साथ गाली-गलौज की। आरोपियों पर डराकर अवैध रूप से फर्जी नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का दबाव बनाने का भी आरोप था। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...