रुडकी, जनवरी 28 -- ढंडेरा नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रहे रवि राणा ने मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी पर नियम विरुद्ध कार्य करने एवं एक विधायक पर निर्वाचन अधिकारी को धमकाने के आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर न्यायालय जाने की बात रवि राणा ने कही है। ढंडेरा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सतीश नेगी को विजय घोषित किया गया है। वहीं दूसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी और एक विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया को जारी विज्ञप्ति में रवि राणा ने कहा उन्हें जो सिम्बल अलॉट किया गया वह बैलट में नम्बर 1 पर था। जिसकी प्रमाणित कॉपी भी उनके पास है। लेकिन चुनाव वाले दिन जो पोलिंग पार्टी चुनाव के लिए आई उस दिन बैलेट में सिम्बल तीसरे स्थान पर आया। जिसकी आपत्ति एआरओ को दी गई थी। इस वजह से मतदान प्रभावित हुआ। रवि राण...