चम्पावत, जून 22 -- चम्पावत। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए सीडीओ डॉ.जीएस खाती ने अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें। डॉ. खाती ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत संवेदनशील एवं लोकतंत्र की नींव से जुड़ी प्रक्रिया है, जिसके संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया और नि...