भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पत्र अनुपालन में जिले में मतदाता सूची में संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में ऐसे सभी मतदाता जिनके नाम, पिता-पति और माता का नाम तथा जन्मतिथि समान पाई गई है। उनकी प्रविष्टियों के अंतिम चार अंक का आधार कार्ड से सत्यापन किया जाए। सत्यापन न होने पर संबंधित प्रविष्टि को अमान्य किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से की जाएगी। आधार कार्ड की प्रतिलिपि रखने की कहीं आवश्यकता नहीं है केवल अंतिम चार अंकों का मिलान ही किया जाएगा। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि जिले में कुल संभावित डुप्लीकेट मतदाता 39,443 और कुल सत्यापित मतदाता 73,516 हैं। कुल वैध मतदाता (सत्यापन के बाद) 62,571 कुल हटाई गई प्रविष्टियां 11,1...