मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। निर्वाचक सूची से निर्वाचकों की धुंधली ,आयामीरहित और गैर-मानव तस्वीरों के सत्यापन और अतार्किक त्रुटियों, अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है । निबंधन पदाधिकारी-सह एस डी ओ शारंग पाणि पाण्डेय ने शुक्रवार को सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ वीडियो कन्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने 22 दिसंबर 2025 तक निर्वाचक सूची की एक रंगीन प्रति जिला से उपलब्ध करायी जायेगी उसके बाद सभी बीएलओ, सुपरवाइजर तथा के साथ बैठक किए जायेंगे तथा उसी दिन सभी सुपरवाइजर अपने-अपने बीएलओ के साथ बैठकर सर्वप्रथम धुंधली, आयामीरहित और गैर-मानव तस्वीरों का सत्यापन करेंग। उसके बाद अतार्किक त्रुटियों/अस्पष्ट प्रविष्टियों को हटाने हेतु संलग्न चेक लिस्ट ...