छपरा, जुलाई 11 -- जिला पदाधिकारी ने निलंबन के लिए डीईओ और डीडीसी को दिया निर्देश गहन पुनरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में चल रहे निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षक और एक पंचायत तकनीकी सहायक को निलंबित करने के लिए जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने आदेश में कहा है कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता सोनपुर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परसा,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मकेर के पत्र के आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय यादव बॉय के शिक्षक सह बीएलओ योगेश्वर मांझी, पंचायत भवन परसौना उत्तर भाग के शिक्षक और बीएलओ आफता...