मुंगेर, अप्रैल 18 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 165 मुंगेर विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की गई। बैठक में निर्वाचक सूची के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मतदान केंद्र के बारे में भी विशेष रूप से जानकारी दी गई। वहीं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में प्राप्त दावा आपत्ति का विस्तृत जानकारी साझा किया गया, एवं वैसे व्यक्ति जिनके द्वारा अभी भी निर्वाचक सूची में नाम नहीं जुड़वाया गया है उनका नाम जुड़वाने के लिये अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया गया। एसडीओ सदर ने विगत लोकसभा चुनाव 2024 में कम संख्या में वोटिंग वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिये सामाजिक जागरूकता लाने का अनुरोध किया। एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के अध्य...