मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैसारियों को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस क्रम में जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्यों की विधानसभावार समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने विधानसभावार प्राप्त इन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित दस्तावेज की प्राप्ति व अपलोडिंग कार्य की जानकारी ली। अधिकारियों को दो दिनों के भीतर कम-से-कम 95 प्रतिशत अपलोडिंग का कार्य पूरा करने को कहा। साथ ही कांटी विस क्षेत्र के ईआरओ और एईआरओ को विशेष सक्रियता दिखाने का निर्देश दिया। कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।...