अररिया, सितम्बर 24 -- प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक कर ली विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी अधिकारियों को दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश अररिया, संवाददाता मंगलवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने अररिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार भी उपस्थित थे। बैठक में प्रमंडलीयआयुक्त ने मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित प्राप्त दावा आपत्ति, नोटिस निर्गत करने सहित विभिन्न अभिलेखों की गहन जांच भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश ...