वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर एसआईआर कार्यों की स्थिति जानी। साथ ही माइक के जरिए लोगों को एसआईआर फार्म भरने की तरीके और अन्य जानकारियों से जागरूक किया। सभी बूथों के बीएलओ को निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र बांटने के कार्य में लापरवाही न होने पाए। साथ ही जिन लोगों को गणना प्रपत्र दिए गए हैं। उनसे सभी विवरण भरवाकर प्रपत्र जमा करें। इसके लिए मतदाताओं को भी जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...