पटना, मई 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को अधिवेशन भवन में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण के पहले चरण में सभी जिलों से 112 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए । राष्ट्रीय स्तर की मास्टर ट्रेनर (एनएलएमटी) गीता चौबे (झारखंड), जय माधव पी. (कर्नाटक), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रत्नाम्बर निलय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी शिखा सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया। इसमें अधिकारियों को मतदाता सूची से संबंधित कानूनी प्रावधान तथा ईआरओ नेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाद में प्रशिक्षित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन मूल्यांकन किया। प्रशिक्षण का अंतिम चरण 20 मई को अधिवेशन भवन में हो...