मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। निर्वाचक नामावली की जारी सूची में दुबारी ग्राम पंचायत की वर्ष 2015 से 2020 तक प्रधान रही रंजना सिंह पत्नी अनिल सिंह का नाम अनियमितता के चलते काट दिया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान का आरोप है कि नई निर्वाचक नामावली से राजनीतिक द्वेषवश नाम काट दिया गया है। इस अनियमितता को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान रंजना सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, राज्य निर्वाचन आयोग उ.प्र. लखनऊ व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मऊ को रजिस्टर्ड डाक के जरिए शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। यही नहीं ग्राम पंचायत रमऊपुर तालरतोय की जारी नई निर्वाचक नामावली में नए वोटरों का नाम भी नहीं जुटा है। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत पंकज मल्ल का कहना है कि निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने व काटने का कार्य ब्लाक से नहीं हुआ है।

हिंद...