मऊ, दिसम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जनपद मऊ प्रवीण मिश्र ने बताया कि निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार हो गई है। यदि नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए 16 दिसम्बर को या उससे पूर्व प्रारूप-19 भरकर जमा किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने की अर्हता तारीख 01 नवम्बर 2025 है। हर ऐसे दावा या आपित्त मेरे कार्यालय में या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के या सम्बन्धित तहसील में नामविर्निदिष्ट अधिकारी के समक्ष पेश किए जा सकते हैं। निर्वाचक नामावली की एक प्रति कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में और नामनिर्दि...