जौनपुर, सितम्बर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को देर शाम कलेक्ट्रट सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितक किया गया। इसमें लखनऊ से पूर्व प्रशिक्षित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों को विधान सभा निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के संबंध में प्रशिक्षित किया। अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। प्रशिक्षण कार्यशाला में आयोग की ओर से अधिसूचित समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन नामावलियों से संबंधित विधिक प्रावधानों, ईआरओ नेट/आईटी गतिविधियों, दायित्व और कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और आयोग की ओर से जारी निर्देशों से अधिकारियों को अवग...