मऊ, सितम्बर 2 -- घोसी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नियमावली के अंतर्गत चल रहे वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम को समय से पूर्ण कराने के लिए एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों व सुपरवाइजर की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करते हुए सभी गतिविधियां समय से पूरी की जाएं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ को नियमित रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहें और उन्हें प्रेरित करें कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि ईबीएलओ ऐप का अधिकाधिक प्रयोग करें, ताकि कार्य में पारदर्शिता और गति बनी रहे। कहा कि जो डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची प्राप्त हुई है, उस पर सभी सुपरवाइजर और बीएलओ गांव में जाकर सर्वे करें और तत्पश्चात उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ...