लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को अटल सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराते हुए सभी से अनुरोध किया गया कि वे तुरन्त बूथ लेविल एजेण्टो की नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रारूप पर सूची उपलब्ध कराएं। उनको यह निर्देशित कर दे कि वे बूथ लेविल अधिकारियों के कार्यो में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिससे निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाया जा सके। इस स...