मेरठ, सितम्बर 2 -- भराला-सिवाया मार्ग पर महिलाओं से अभद्रता करने वाले संदिग्ध निर्वस्त्र युवकों की धरपकड़ को लेकर सोमवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर बारिश के बीच पुलिस फोर्स अलर्ट रहा। पुलिस ने बारिश के दौरान आसपास के जंगल में युवकों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार रात एडीजी भानु भास्कर ने डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डा. विपिन ताडा के साथ भराला गांव पहुंचकर पीड़ित महिला और ग्रामीणों से जानकारी कर आरोपियों को जल्द पकडने का आश्वासन दिया था। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल, दौराला पुलिस, क्यूआरटी टीम, क्राइम ब्रांच के साथ सोमवार को घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस फोर्स संग भराला, सिवाया, इकलौता में सर्च अभियान चलाते हुए गहनता से तलाश की। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने जेसीबी बुलाकर भराला सिवाया मार्ग पर उगी झाड़ियों को साफ कराया।...