मेरठ, सितम्बर 9 -- राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मेरठ में कथित निर्वस्त्र युवकों के गिरोह के हमलों की जांच का निर्देश दिया है। दावा किया गया है गिरोह खेतों से निकलकर आता है और महिलाओं पर हमला करता है। रहाटकर ने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा है। रहाटकर ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लिखे पत्र में आरोपियों की तुरंत पहचान कर गिरफ्तार करने और भारतीय न्याय संहिता, 2023 के संबंधित प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई करने को कहा है। डीजीपी को तीन दिनों के भीतर आयोग को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा वह ऐसी घटनाओं को महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा पर गंभीर हमला मानता है। आयोग ने कहा राज्य प्रशासन को समुदायों की सुरक्षा के लिए ठोस...