हापुड़, जुलाई 26 -- ऑनलाइन कमरा बुक करके आराम फरमाने के लिए पीछे नाबालिग बच्चों के साथ हो रहे गलत कार्यों पर पाबंदी को बला कल्याण समिति पहले पत्र लिख चुकी थी। परंतु सिंभावली के ओयो होटल में एक नाबालिग से रेप पर न्यायालय बाल कल्याण समिति ने ओयो के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शासन को भी पत्र भेज था। अब फिर से सिंभावली के होटल से निर्वस्त्र हाईवे पर दौड़ रहे युवक की वीडियो ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। हापुड़ की न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने शासन को पत्र भेजकर नाबालिग बच्चों को ओयो होटल समेत अन्य होटलों द्वारा किराए पर कमरे मिलने पर पाबंदी लगाने को लिखा है। एक साल पहले गाजियाबाद की नाबालिग बेटी को ओयो होटल सिंभावली में लाकर रेप की घटना का थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसपर न्यायालय बाल कल्याण समिति ने दूसरी बार पुलिस पर सवालिया ...