मेरठ, अक्टूबर 12 -- टीपीनगर क्षेत्र में शराब के नशे में निर्वस्त्र होकर घूमने वाले युवक ने दहशत फैला दी। युवक महिलाओं, युवतियों से अश्लील इशारे करता। लोगों ने उसके परिवार से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर लोगों ने पुलिस को युवक की वीडियो सौंपी है। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है। उत्तम नगर के लोगों ने पुलिस से शिकायत करते हुए उक्त युवक के कुछ वीडियो दिए हैं। लोगों का कहना है कि युवक कॉलोनी का ही रहने वाला है। उसका परिवार भी यहीं रहता है। वह क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों से गलत हरकतें करता है। क्षेत्र में एक परिवार का मकान बन रहा है, वहां काम करने वाले मजदूरों के साथ भी उक्त युवक ने अभद्रता की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है बिना कपड़ों के घूमने वाले युवक की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान...